इंडोनेशिया में अनवील हुई नई Toyota Innova Zenix , सामने आई तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 02:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota ने नई इनोवा हाइक्रॉस को इंडोनेशिया की मार्केट में अनवील कर दिया है। कंपनी का यह मॉडल मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में काफी अलग है। भारतीय बाजार में इसे 25 नवंबर को अनवील किया जाएगा,जबकि इसकी कीमतों का ऐलान अगले साल किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसे Toyota Innova Zenix के नाम से पेश किया गया है। 

PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों के अनुसार Innova Hycross की डिजाइनिंग एक एसयूवी के समान लगती है। इसके एक्टीरियर में एक बड़ी ग्रिल, स्लिम LED DRLs और एयर डैम के निचले हिस्से में फॉग लैंप दिए गए हैं। वही रियर में सेंटर में क्रोम स्ट्रिप के साथ रैपअराउंड टेल लैंप्स और रूफ स्पॉइलर दिया गया है।

PunjabKesari

Innova Hycross के इंटीरियर को डुअल-टोन में डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर कंसोल में एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक गियर शिफ्टर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और अन्य फंक्शन दिए गए हैं। इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी के TANGA मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर डेवलप किया गया है। भारत में इस एमपीवी को 25 नवंबर को अनवील किया जाएगा। इसके अलावा पावरट्रेन को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News