भारत में लॉन्च हुई नई पोर्श पनामेरा, 1,68 करोड़ रुपए है शुरूआती कीमत
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 03:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में नई पोर्श पनामेरा की कीमतों को ऐलान कर दिया गया है। इसे 1.68 करोड़ रुपये की कीमत पर उतारा गया है। अगले सप्ताह तक इसकी ऑफिशियल तौर पर बुकिंग शुरू होगी। पोर्श ने नियमित रियर-व्हील ड्राइव वी6 पैनामेरा को 1.68 करोड़ रुपये और निवर्तमान V6 पनामेरा 1.57 करोड़ रुपये में पेश किया है।
फीचर्स-
इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 8 वे इलेक्ट्रानिकली कंट्रोल सीट्स,मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, 6 एयरबैग, एक फुल-एचडी 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन के साथ पोर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, ऑडियो इंटरफ़ेस और वॉयस कंट्रोल की सुविधा दी है।
इंजन-
पावर के लिए इसमें 2.9 लीटर ट्विन-टर्बो वी6 इंजन दिया है, जिसे 8-स्पीड पीडीके ऑटो, रियर-व्हील ड्राइव और दो-तरफा अनुकूली रियर स्पॉइलर के साथ जोड़ा है।
जानकारी के अनुसार V8-संचालित मॉडल को भारत में कुछ समय बाद लाया जाएगा। इसके अलावा जीटीएस एडिशन भी अगले साल भारत में लॉन्च होगा।