23 फरवरी को लॉन्च होगी नई मारुति बलेनो, जानिए पूरी डिटेल्स
punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 11:38 AM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति इंडियन मार्केट के लिए अपनी नई प्रीमियम हैचबैक को 23 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। यह मौजूदा बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल होगा, जिसे कई सारे अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस अपकमिंग फेसलिफ्ट के लिए प्री-बुकिंग्स स्टार्ट कर दी गई हैं और आने वाले समय में इसकी डिलीवरी के शुरू कर दी जाएगी। तो आइए एक नज़र डालते हैं इस अपकमिंग बलेनो के अपडेट्स पर –
अपडेटेड एक्सटीरियर-
नई बलेनो के एक्सटीरियर में एक अपडेटेड फ्रंट मेन ग्रिल, DRLs, हेडलैम्प्स और फॉगलैम्प को शामिल किया गया है। इसके अलावा कार के साइड में विंडो लाइन्स पर माइनर क्रोम ट्रीटमेंट, 10-स्पोक अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। बात करें रियर की तो इसमें नए एलईडी रैपअराउंड टेललाइट्स और रियर बंपर को भी अच्छी तरह गोल लुक के साथ अपडेट किया गया है।
360 व्यू कैमरा किया गया है शामिल-
कंपनी ने इसके एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर को शानदार लुक देने के लिए इसके इंटीरियर में भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें - नई 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 व्यू कैमरा, एक हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्क्रीन, ARKAMYS द्वारा एक ऑडियो सिस्टम शामिल किया गया है। जबकि अन्य हाइलाइट्स में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील और इसके क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नए स्विच शामिल होंगे। इसके अलावा इंटीरियर को एक रिफ्रेशड लुक देने के लिए अपहोल्स्ट्री को भी बदला जाएगा।
राइवल्स,लॉन्च और कीमत की डिटेल्स-
जैसा की पहले बताया जा चुका है कि अपडेटेड बलेनो को अगले हफते 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च होने पर बलेनो फेसलिफ्ट का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई i20 और होंडा जैज़ से होगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में डिटेल्स शेयर नहीं की,जिसके लिए लॉन्चिंग तक इंतज़ार करना होगा।