इस दिन लॉन्च होने जा रही है नई मारुति बलेनो
punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 02:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki अगले हफ्ते अपनी नई Baleno को पेश करने जा रही है। कंपनी द्वारा इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले गुजरात प्लांट से कारों की डिस्पैचमेंट का काम शुरू हो गया है, जिस दौरान नई बलेनो की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सामने आई तस्वीरों के अनुसार जानते हैं कि क्या कुछ खास होगा इस 2022 मारुति सुज़ुकी बलेनो में शामिल-
2022 मारुति सुजुकी बलेनो एक्सटीरियर-
सामने आई तस्वीरों के अनसार नई बलेनो में पूरी तरह से नया बॉडी शेल दिया गया है। इसके अलावा इसके सभी बॉडी पैनल को भी रिडिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा फ्रंट में L-आकार के रैपराउंड हेडलैंप, लईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और वेरिएंट के आधार पर प्रोजेक्टर सेट-अप भी शामिल किया गया है। बात करें रियर की तो इसमें एक नया टेलगेट डिज़ाइन, नया L-आकार का टेल-लैंप मिलता है और एक नया बम्पर दिया गया है।
10 वेरिएंट्स में होगी अवेलेबल-
कंपनी नई बलेनो में 4 प्रमुख वेरिएंट्स में पेश करेगी,जोकि आगे 10 ट्रिम्स में अवेलेबल होंगे। इंजन की बात करें तो इसमें K12N 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के पेश किया जाएगा।
360 डिग्री कैमरे के साथ आएगी-
कंपनी द्वारा जारी टीज़र में यह देखा गया है कि अपकमिंग बलोनो के टॉप- वेरिएंट 360-डिग्री कैमरा के साथ आएगा। जबकि फीचर्स के मामले में यह कई शानदार फीचर्स से लैस होगी।
लॉन्च और कीमत की डिटेल्स-
लॉन्चिंग को लेकर कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई लेकिन सूत्रों के अनुसार इसे खुलासा 23 फरवरी को रिवील किया जाएगा। और मार्च की शुरुआत में ग्राहकों की डिलीवरी शुरू की जाएगी। कीमत की जानकारी के लिए इसकी लॉन्चिंग तक का इंतज़ार करना होगा।