76,301 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई नई हीरो पैशन प्लस बाइक
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:04 AM (IST)
ऑटो डेस्क: हीरो ने 3 साल पहले भारत में पैशन प्लस को बंद कर दिया था। लेकिन कंपनी ने एक बार फिर से इस बाइक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
पैशन प्लस हीरो के लाइनअप में पांचवां मॉडल है। इसमें एयर-कूल्ड, 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर का उपयोग किया गया है जो 8hp और 8.05 Nm का टार्क बनाता है। यह इंजन अब OBD-2 अनुरूप और E20 तैयार है और हीरो के स्वामित्व वाली i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से भी लैस है।
नया पैशन प्लस तीन रंगों में उपलब्ध है। फीचर्स की लिस्ट में यह सेल्फ स्टार्ट, डिजी-एनालॉग डिस्प्ले और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इस बाइक को 76,301 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसका मुकाबला होंडा शाइन और बजाज प्लेटिना से हैं।