2026 तक लॉन्च हो सकती है न्यू जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 05:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा बोलेरो कंपनी का भारतीय बाज़ार में मौजूद एक बेहद पापुलर प्रोडक्ट है। इसे लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि जल्द ही मार्केट में न्यू जेनरेशन बोलेरो को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस एसयूवी में नया डिज़ाइन दिया जाएगा और इसे नए U171 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
U171 प्लेटफ़ॉर्म एसयूवी और पिकअप ट्रक सहित कई नए मॉडल पेश करेगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस प्लेटफॉर्म पर 3 एसयूवीस बेस्ड होंगी। उम्मीद है कि पहला मॉडल 2026-27 के आसपास लॉन्च हो सकता है।
महिंद्रा वर्तमान में प्रति माह औसतन बोलेरो की लगभग 8,000-9,000 इकाइयाँ सेल करती है। यह ब्रांड की कुल सेल का 20% है। बोलेरो पिकअप की बदौलत, महिंद्रा के पास सेगमेंट में 60% बाजार हिस्सेदारी है।