2023 में मारुति नेक्सा आउटलेट्स पर बिकी 5 लाख से ज़्यादा यूनिट

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 01:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी का प्रीमियम ब्रांड, नेक्सा, 2023 में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कार रिटेल ब्रांड था। फ्रोंक्स, जिम्नी और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी की अपनी नई रेंज के नेतृत्व में नेक्सा चैनल ने 2023 में पहली बार 5 लाख से ज्यादा इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार किया। नए लॉन्च से प्रति माह लगभग 25,000 इकाइयों की बिक्री बढ़ी।

Maruti Suzuki FRONX Price, Images, colours, Reviews & Specs

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, बिक्री और विपणन, शशांक श्रीवास्तव कहते हैं, “ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स, जिम्नी और इनविक्टो जैसे यूवी के उन्नत पोर्टफोलियो के साथ, नेक्सा ने न केवल मारुति सुजुकी को नए ग्राहक प्रोफाइल को संबोधित करने में मदद की, बल्कि महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। मारुति सुजुकी के लिए एसयूवी में बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने में। दरअसल, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मारुति नंबर 1 एसयूवी निर्माता बन गई।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News