MG ने रिटेल सेल में दर्ज की 25% की ग्रोथ, सामने आए आंकड़े
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 04:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई 2023 में 25% की वृद्धि के साथ 5,012 इकाइयों की रिटेल सेल की है। कम ग्रोथ को लेकर कंपनी का कहना है कि देश के प्रमुख हिस्सों में खराब मौसम और बाढ़ के कारण खुदरा बिक्री प्रभावित हुई। बता दें एमजी मोटर्स के देश में एस्टर, हेक्टर, जेडएस ईवी, ग्लॉस्टर और कॉमेट ईवी जैसे मॉडल सेल किए जाते हैं।
कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली ZS EV के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह नया वैरिएंट लेवल-2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम के साथ पेश किया है।