MG Comet EV के नए वेरिएंट्स की कीमतों का हुआ खुलासा
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 01:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Comet EV को 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को 7.98 लाख रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया था। इसके साथ ही कंपनी ने ये कहा था कि आने वाले दिनों में इसके बाकी वेरिएंट की कीमतों का ऐलान कर दिया जाएगा। अब कंपनी ने इसके वेरिएंट की कीमतों की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
मिले तीन वेरिएंट
MG Comet EV मार्केट में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें पेस, प्ले और प्लश शामिल हैं। पेस की कीमत 7.98 लाख रुपये, प्ले की कीमत 9.28 लाख रुपये और प्लश की कीमत 9.98 लाख रुपये है।
पावरट्रेन
MG comet EV में 17.3kWh की बैटरी दी है। इससे 230km की ARAI-प्रमाणित रेंज प्राप्त की जा सकती है। MG में एक 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर भी दिया है, जिससे 7 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें दी गई बैटरी 42hp और 110Nm का टार्क जेनरेट करती है। एमजी मोटर का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 1000 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 519 रुपये है जो कि काफी कम खर्च है।
फीचर्स
MG comet EV में दो 10.25-इंच स्क्रीन, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल क्लस्टर, 55+ कनेक्टेड फीचर्स, 100+ वॉइस कमांड, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट व रियर 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख