महंगी हुईं MG की गाड़ियां, जानें कंपनी ने किस मॉडल में किया कितना इजाफा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 05:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क. नए साल की शुरुआत में ही कई कंपनीज अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं। इस लिस्ट में एमजी मोटर का नाम भी शामिल हो गई है। गाड़ियों की कीमतों में इजाफे के बाद एमजी ग्लोस्टर 1 लाख रुपये महंगी हो गई है। वहीं हेक्टर और एस्टर एसयूवी की कीमतें भी बढ़ गई हैं। 


MG ZS EV

PunjabKesari

MG ZS EV की कीमत में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ZS EV के सभी वेरिएंट की कीमत में वृद्धि की गई है। पहले एमजी ZS EV 22.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसकी कीमत 40,000 रुपये बढ़ गई है।


MG Gloster

PunjabKesari
MG Gloster की कीमत में 1 लाख रुपये तक की वृद्धि की गई है। कंपनी ग्लोस्टर को टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन में सुपर, शार्प और सैवी वेरिएंट में बेच रही है। सुपर और शार्प वेरिएंट की कीमत में 60,000 रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि सैवी टर्बो और सैवी ट्विन टर्बो की कीमतों क्रमशः 60,000 रुपये और 1 लाख रुपये बढ़ गई हैं।

MG Astor

PunjabKesari

MG Astor की कीमत में 20,000 रुपये का इजाफा किया गया है। इस कार को 10.51 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News