MG ने बढाए Hector और Hector Plus के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 06:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क: MG motors ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हेक्टर की कीमतो में बढ़ोतरी कर दी है। यह मूल्य वृध्दि Hector और Hector Plus कीमतों में की गई है।  बता दें कि इन मॉडल्स के डुअल-टोन वेरिएंट में कीमतों में 10,000 रुपये और अन्य वेरिएंट्स की कीमतों को 25,000 रुपये से 28,000 रुपए तक बढ़ाया गया है।

MG Hector Plus Sharp 1.5 Petrol Turbo DCT 6-STR Price in India - Features,  Specs and Reviews - CarWale

कंपनी द्वारा MG Hector और Hector Plus को  दो इंजन के ऑप्शंस में पेश किया गया है।  जिसमें एक 1.5-लीटर इंजन है, जो 141 ​​bhp और 250 nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है और इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, CVT या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।  वही दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 168 bhp और 350 nm जेनरेट कर सकता और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

MG Hector Plus Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

इसके अलावा ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि  कंपनी इस साल के अंत कर तक  हेक्टर फेसवलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। जिसकी लॉन्च के लिए अभी कोई भी ऑफिशियल डेट की घोषणा नही की गई।

<>

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News