MG ने नई ईवी के लिए फाइल किया पेटेंट डिजाइन, इस नाम से हो सकती है पेश
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 04:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor ने 26 अप्रैल 2023 को अपनी MG Comet EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस कार को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। वहीं कंपनी ने अपने ईवी पोर्टोफोलियो को बढ़ाने के लिए हाल ही में Baojun Yep EV पेटेंट डिजाइन फाइल किया है। इस नाम की गाड़ी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फीचर्स
Baojun Yep EV में 10.25 इंच का डुअल-स्क्रीन सेटअप, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए, एक बैटरी टेंप्रेचर मैनेजमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार यूएसबी पोर्ट, ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
Baojun Yep EV में 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी के साथ 68bhp पावर जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिंगल चार्ज पर 303 किमी तक की रेंज मिलेगी। इसकी बैटरी को 30% से 80% तक डीसी फास्ट चार्जर से 35 मिनट में और एसी चार्जर से 8.5 घंटे में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।