26 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी MG Comet EV

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 04:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor इन दिनों भारत में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार  को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस कार का नाम MG Comet EV रखा गया है। कंपनी ने अपने हलोल प्लांट में इस इलेक्ट्रिक कार उत्पादन शुरू कर दिया है। ये कार भारतीय बाजार में 26 अप्रैल को लॉन्च होगी। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को गुरुग्राम में देखा गया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं थी। इस कार से MG Motor को काफी उम्मीदें हैं। इस कार से कंपनी एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचना चाहती है।

PunjabKesari
एमजी कॉमेट ईवी को जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो कि कॉम्पैक्ट लेकिन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि छोटी होने के बावजूद भीतर में पर्याप्त स्पेस मिलेगा। कंपनी इसके सेफ्टी को लेकर भी आश्वस्त है। 

PunjabKesari


पावरट्रेन 

Comet EV में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो करीब 250 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। इसमें दो ड्राइविंग मोड- नार्मल और स्पोर्ट दिया जाएगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक सीमित रखी जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News