लग्जरी कारों के लिए शानदार रहा त्योहारी सीजन, हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 05:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क. त्योहारी सीजन लग्जरी कारों के लिए बेहद शानदार रहा। इस दौरान मर्सिडीज और ऑडी की कारों ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की। 17 अगस्त से 14 नवंबर तक त्योहारी अवधि में कुल 10 लाख से अधिक कारों की बिक्री हुई, जो पिछले साल करीब 8.10 लाख यूनिट से ज्यादा है।

PunjabKesari
मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा कि इस साल ओणम से दिवाली तक त्योहारी सीजन नए लॉन्च, आकर्षक पोर्टफोलियो और मजबूत ग्राहकों के कारण पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। हमने दशहरा, धनतेरस और दिवाली के दौरान रिकॉर्ड डिलीवरी देखी है।

PunjabKesari
ऑडी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने 88 फीसदी की बढ़त के साथ जनवरी-सितंबर में 5,530 यूनिट कारों की बिक्री की थी। भारत में हमने पिछले 7 सालों में त्योहारी सीजन में अब तक की सबसे अधिक बिक्री देखी है। दिल्ली और मुंबई में हमारी कारों की मांग सबसे ज्यादा रही है। इस साल लग्जरी कार बिक्री 2018 के आंकड़े को पार करते हुए 46,000-47,000 यूनिट तक पहुंच जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News