एमबीए चाय वाला ने खरीदी Mercedes GLE 300D,  90 लाख रुपये है लग्जरी कार की कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 'कौन कहता है कि सपने पूरे नहीं होते इंसान की कोशिशों में दम होना चाहिए' ये चीज एमबीए चाय वाला नाम से पॉपुलर प्रफुल्ल बिल्लोर ने कर दिखाई है। प्रफुल्ल बिल्लोर देशभर में चाय बेचते हैं और एमबीए चाय वाला नाम से उनके देशभर में 100 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। प्रफुल्ल बिल्लोर ने एमबीए करने के बाद चाय बेचना शुरू किया। आज इस स्टार्टअप से प्रफुल्ल को इतनी कमाई हो रही है कि उन्होंने 90 लाख रुपये की लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज जीएलई 300डी खरीद ली है। प्रफुल्ल ने कार के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।

PunjabKesari
तस्वीरों में प्रफुल्ल बिल्लोर अपनी फैमिली और नई कार मर्सिडीज बेंज जीएलई 300डी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'भगवान का आशीर्वाद, परिवार का साथ, सबकी मेहनत और दुनिया भर से लोगों का प्यार और दुआएं। आज Mercedes GLE 300D नए मेहमान के स्वरूप घर आई। भगवान सबको बहुत तरक्की दे।'

PunjabKesari
बता दें प्रफुल्ल बिल्लोर ने साल 2017 में महज 8000 रुपये निवेश के साथ एमबीए चाय वाला वेंचर की शुरुआत की थी और फिर 3 साल स्ट्रगल के बाद साल 2020 में वह वायरल हो गए और उनकी जिंदगी ही बदल गई। जी-तोड़ मेहनत और शोहरत की बदौलत आज उनके देशभर में 100 से ज्यादा आउटलेट्स हैं और जल्द ही वह अमेरिका में भी आउटलेट खोलने की तैयारी कर रहे हैं। प्रफुल्ल का आज करोड़ों का कारोबार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News