भारत में शुरू हुई Maserati MC20 स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:50 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Maserati MC20 स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी गई है। पहली कार मुंबई में डिलीवर की गई है। इस कार को कंपनी ने साल 2020 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी। हाल ही में इसे भारतीय बाजार में उतारा गया था। Maserati MC20 की कीमत 3.69 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है।
Maserati में ऑस्ट्रेलिया, आसियान और भारत के महाप्रबंधक बोजन जानकुलोवस्की ने कहा- 'हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि Maserati MC20 अब भारत में उपलब्ध है। और इस देश में पहली MC20 की डिलीवरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो लग्जरी और ऑटोमोटिव उत्कृष्टता की प्रशंसा के लिए मशहूर है।'
पावरट्रेन
Maserati MC20 3.0-लीटर मिड-माउंटेड V6 इंजन दिया गया है, जो 630 hp की पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा