नई एक्सेसरीज के साथ मारुति सुज़ुकी ने अनवील किया S-Presso Xtra Edition
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 12:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के एक नए एडिशन को अनवील किया है। कंपनी ने इस कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। नई Maruti Suzuki S-Presso Xtra Edition को नई एक्सेसरीज़ के साथ पेश किया गया है। जिसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टॉप-स्पेक VXI+ (वीएक्सआई+) वेरिएंट पर बेस्ड है।
सामने आई तस्वीर के अनुसार इसके एक्सटीरियर में फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग,व्हील ऑर्क क्लैडिंग दी गई है। इसके अलावा इंटीरियर में गोल पैनल और डैशबोर्ड पर रेड इंसर्ट दिए गए हैं। एक्स्ट्रा एडिशन पैकेज के हिस्से के रूप में नए फ्लोर मैट भी शामिल किए हैं।
एस-प्रेसो के मकैनिकल पार्ट में कोई बदलाव नही किए हैं। इसमें 1.0-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है, जो 65 bhp की पावर और 89 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Maruti Suzuki S-Presso के एमटी ट्रिम के लिए 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जो VXI (O) AMT के लिए 5.65 लाख रुपये तक जाती है। नए एडिशन की कीमत को लेकर अनुमान है कि मौजूदा रेंज की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा होगी। इसके अलावा ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि मारुति सुजुकी अगले साल से अपनी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली वाली है।