Maruti Suzuki भारत में करेगी 5.5 बिलियन डॉलर का निवेश

Friday, May 12, 2023 - 11:34 AM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुज़ुकी भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ को मज़बूत बनाने के लिए 5.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है। निर्माता इस निवेश के माध्यम से इस दशक के अंत तक प्रोडक्शन को दोगुना करने वाली है।  

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता 2 नई सुविधाओं में 250,000 इकाइयों का सालाना प्रोडक्शन करने वाली 8 असेंबली लाइनों को चालू करने के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया कि कंपनी को खरखौदा में 10 लाख यूनिट तक की कैपेसिटी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है और नई साइट पर 10 लाख यूनिट की और मंजूरी मिल गई है, जिसे अभी फाइनल किया जाना बाकी है, लेकिन प्रॉजेक्ट्स को फेज करना और असेंबली लाइन चालू करने की समय-सीमा व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करेगी।

Radhika

Advertising