नए साल से महंगी होंगी मारुति सुजुकी की कारें, कंपनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 05:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी अगले साल जनवरी में वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। मारुति सुजुकी लागत में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने ये कदम उठाने जा रही है। कारों की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी अभी फिलहाल इसे बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari
मारुति सुजुकी ने कहा- 'पिछले एक साल में कई इनपुट कॉस्ट में वृद्धि की वजह से कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों पर इस चार्ज के कुछ भार को देना अनिवार्य हो गया है। कंपनी देश में हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस एसयूवी तक कई मॉडल बेचती है। 1 दिन पहले ही कंपनी ने नवंबर में अपने कार की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने नवंबर 2022 में कुल 1,59,044 यूनिट्स बेचीं, जो नवंबर 2021 में 139,184 यूनिट्स की तुलना में 14.26% ज्यादा रही।'

PunjabKesari
कंपनी ने आगे कहा- 'घरेलू बिक्री में मारुति ने पिछले महीने 1,35,055 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल नवंबर के 113,017 यूनिट्स से ज्यादा है। कंपनी ने ऑल्टो, एस प्रेसो जैसे मिनी सेगमेंट की पिछले महीने 18,251 कारें बेचीं। वहीं कॉम्पैक्ट में बलेनो, सिलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की कुल मिलाकर 72,844 कारें बेचीं। जबकि सियाज की अकेले 1554 यूनिट्स बेचीं हैं। यूटिलिटी कारें जैसे ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा इनकी कंपनी ने कुल मिलाकर 32,563 यूनिट्स बेचीं हैं।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News