जुलाई के अंत तक लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी की नई एमपीवी
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 12:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी एक नई एमपीवी पेश करने वाली है। इस नई एमपीवी को मारुति और टोयोटा संयुक्त रूप से विकसित करेंगी। इसमें इनोवा हाइक्रॉस के समान स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार यह नई एमपीवी इस साल जुलाई के अंत तक मारुति की नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
नई मारुति एमपीवी के लीक हुए डिजाइन पेटेंट को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें क्रोम ट्रिम द्वारा रेखांकित हनीकॉम्ब मेश पैटर्न के साथ एक पूरी तरह से नई ग्रिल दी जाएगी। वहीं फ्रंट बम्पर को भी ट्वीक किया जाएगा और एक स्किड प्लेट की तरह दिखने के लिए एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश मिलने वाली है। रियर बंपर में भी मामूली बदलाव होंगे।
नई मारुति एमपीवी टोयोटा टीएनजीए-सी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी। इसमें नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल और स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि इसे जुलाई में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा ने हाल ही में हाई डिमांड के कारण टॉप ट्रिम्स के लिए बुकिंग रोक दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद