लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी jimny और Fronx को मिल रहा है बढ़िया रिस्पॉन्स

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 02:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में 5-डोर जिम्नी और Fronx को अनवील किया था। जिनके लिए साथ ही बुकिंग्स शुरू कर दी थी। बुकिंग स्टार्ट होने के बाद से ही इन दोनों मॉडल्स को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने जिम्नी को अनवील करने के पांच दिनों के अंदर ही 3000 बुकिंग्स हासिल कर ली थी। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि जिम्नी और Fronx के कुल 30000 यूनिट बुक किए जा चुके हैं। 

PunjabKesari

मारुति जिम्नी-
मारुति जिम्नी में K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105PS की पावर और 134Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसे 5-स्पीड MT और 4-स्पीड AT ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग,हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल को शामिल किया गया है। जिम्नी 2 वेरिएंट्स- जेटा और अल्फा में पेश की जाएगी। 

PunjabKesari

मारुति Fronx-

Fronx में K12N 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और K10C 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। Fronx की विशेषताओं में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, 9-इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर और 6 एयरबैग दिए गए हैं। Fronx के 5 वेरिएंट हैं - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। 

इतनी होगी अनुमानित कीमत- 
इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है, लेकिन मारुति सुजुकी जिम्नी 9 लाख रुपये से 13 लाख रुपये और मारुति सुजुकी Fronx की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11 लाख रुपये  के बीच की हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News