मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, सामने आया वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 10:25 AM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी MPV अर्टिगा का वेटिंग पीरियड सामने आया है। ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी के सभी मॉडल्स के लिए 2 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेडिंग चल रहे हैं, जिनमें करीब 67,000 बुकिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा की हैं। इनमें भी करीब 49,000 बुकिंग इसके CNG वर्जन के लिए है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपोनेंट की कमी के कारण इसका उत्पादन प्रभावित हुआ है।

PunjabKesari
मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा- अर्टिगा के लिए पहले पेडिंग ऑर्डर 1 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जो अब घटकर 67,000 रह गए हैं। जुलाई से अर्टिगा के उत्पादन में वृद्धि की है, लेकिन अभी भी लंबित ऑर्डरों अधिक होने के कारण इसमें सुधार की जरूरत है। नवंबर में CNG मॉडल के लिए कंपोनेंट की उपलब्धता को लेकर समस्या रही है।

PunjabKesari
बता दें मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए औसतन वेटिंग पीरियड 4-6 महीने के बीच है। वहीं CNG वेरिएंट के लिए 8 से 9 महीने तक पहुंच गया है और कुछ स्थानों पर एक साल तक भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News