नए साल से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की गाड़ियां, कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का किया ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 10:04 AM (IST)
ऑटो डेस्क. अगर आप भी गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना देरी किए खरीद लीजिए क्योंकि नए साल से कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। ऑडी के बाद अब मारुति सुजुकी ने जनवरी 2024 से गाड़ियों की कीमत में इजाफे का ऐलान कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह बढ़ोतरी कितनी होगी, लेकिन यह सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी।

कंपनी ने कहा- "मारुति सुजुकी ने जनवरी, 2024 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है, जो मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत दबाव में वृद्धि के कारण की जा रही है। कंपनी लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए प्रयास करती है।"

बता दें इससे पहले मारुति ने इसी साल 1 अप्रैल से सभी कारों की कीमतों में 0.8 फीसदी का इजाफा किया था।
