मारुति सुजुकी बलेनो को मिला नया साफ्टवेयर अपडेट, ग्राहकों को मिलेगा नए फीचर्स का फायदा

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 05:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो में नया अपडेट दिया है। इस अपडेट के बाद बलेनो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है। इसमें कई फीचर्स आ रहे है, जिनका फायदा मौजूदा और नए ग्राहकों को मिलेगा। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में...

PunjabKesari

मारुति ने बलेनो के लिए नया साफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद कार में नौ इंच के स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम में एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि इस साफ्टवेयर अपडेट का फायदा जेटा और एल्फा वेरिएंट में ही मिल पाएगा। कंपनी ने ओवर द एयर तौर पर अपडेट की पेशकश की है। कार में नए अपडेट के बाद ऑटो कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे हेड्स-अप डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी इंफाइंफोर्मेशन डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिल पाएगा। ग्राहक डीलरशिप पर जाकर आसानी से नए फीचर्स को अपडेट करवा सकते हैं। 

PunjabKesari
बता दें मारुति सुजुकी ने बलेनो को फरवरी 2022 में लॉन्च किया था। पुरानी बलेनो के मुकाबले इसमें कई बदलाव किए गए थे। इनमें 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग, एंटी पिंच विंडो जैसे कई फीचर शामिल हैं।बलेनो सिग्मा, डेल्टा, जेटा और एल्फा वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी शुरूआत 6.49 लाख रुपये से हो जाती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News