Maruti Suzuki का ऐलान- जिम्नी को नहीं मिलेग 2WD वेरिएंट
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 01:15 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki ने जून 2023 में जिम्नी को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को साल की शुरूआत में ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया गया था। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है इसे 2WD में पेश नही किया जाएगा।कंपनी ने इस ऑफ-रोडर को 12.84 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। 4x4 वेरिएंट के अलावा यह 4x2 वैरिएंट में भी उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, बिक्री और विपणन, शशांक श्रीवास्तव के अनुसार, "हालांकि हमें कई ग्राहकों से जिम्नी के 2WD वेरिएंट के बारे में प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन यह जिम्नी के मुख्य ब्रांड लोकाचार के खिलाफ जाएगा।" “वैश्विक स्तर पर, जिम्नी एक ऑफ-रोडर है, और अगर हम दो-पहिया ड्राइव वेरिएंट पेश करते हैं तो यह ब्रांड को कमज़ोर कर देगा। इसलिए, 2WD जिम्नी सक्रिय विचार में नहीं है, और हम 4WD संस्करण बेचना जारी रखेंगे,
हाल ही में हुई कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीवास्तव ने कहा, इस प्रकार जिम्नी को 2WD संस्करण नहीं मिलने के बारे में हमारी पिछली रिपोर्ट की पुष्टि हुई। इससे पहले कंपनी ने दीवाली पर जिम्नी पर 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया था।