Maruti Suzuki का ग्राहकों को बड़ा झटका, भारत में बंद किया Alto 800 का उत्पादन
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 09:53 AM (IST)

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल 2023 से बीएस6 फेज-2 उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं। इसके अनुसार Maruti Suzuki ने अपनी Alto 800 को बंद कर दिया है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। Alto 800 का उत्पादन बंद करने के बाद कंपनी केवल स्टॉक में बची कारों को ही सेल कर पाएगी।
क्या है वजह
एंट्री लेवल हैचबैक मार्केट में कम बिक्री की मात्रा के कारण 1 अप्रैल से लागू होने वाले बीएस6 स्टेज 2 मानदंडों को पूरा करने के लिए ऑल्टो 800 को मॉडिफाई करना आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं था। वित्त वर्ष 16 में एंट्री-लेवल हैचबैक की बाजार में लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 4,50,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री की गई। वित्त वर्ष 23 में लगभग 2,50,000 यूनिट्स की अनुमानित बिक्री के साथ मार्जिन 7 प्रतिशत से कम है।
बता दें मारुति सुजुकी ने साल 2000 में ऑल्टो 800 को लॉन्च किया था। साल 2010 तक ने कंपनी ने इसकी 1,800,000 यूनिट्स की बिक्री की। इसके बाद 2010 में ऑल्टो K10 को लॉन्च किया गया। 2010 से अब तक 17 लाख ऑल्टो 800 और 9 लाख 50 हजार ऑल्टो K10 की बिक्री की गई है। मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख से 5.13 लाख रुपये के बीच है। वहीं Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये और 5.94 लाख रुपये के बीच है। Alto 800 के बंद के बाद अब Alto K10 कंपनी की एंट्री लेवल कार बन गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सांसद खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की उम्मीद जताई

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 आरोपियों से 6 बाइक की बरामद

सीएम सुखविंदर सिंह ने तेलंगाना के जडचरला में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग, आज लौटेंगे देहरा

आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद भ्रष्टाचार मामले के मुख्य लाभार्थी : पाक के पूर्व केंद्रीय मत्री