धड़ल्ले से बिक रही है मारुति की ये नई एसयूवी, 10 ही दिन में ही बुक हुए इतने यूनिट्स
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 12:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुज़ुकी ने अपनी बहुचर्चित एसयूवी जिम्नी को ऑटो एक्सपो से भारतीय बाजार में डेब्यू कर लिया है। साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया था। मारुति की ये गाड़ी हाथों हाथ सेल हो रही है। जिसके चलते कंपनी ने केवल 10 दिन के अंदर ही 10,000 बुकिंग प्राप्त कर ली है।
बता दें कि जिम्नी के लिए 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा गया है, जिसे ग्राहक नेक्सा डीलरशिप से या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते हैं। मारुति जिम्नी 1.5 लीटर के15 बी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 103 बीएचपी की पावर 134 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स या 4 स्पीड टॉर्क कर्नवटर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जा सकता है।