मलालयम एक्टर दुलकर सलमान ने खरीदी Ferrari 296 GTB
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 01:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क: पापुलर मलालयम एक्टर दुलकर सलमान ने अपने गैराज में Ferrari 296 GTB जोड़ी है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दीवाली पर एक्टर ने इस लग्ज़री कार की डिलीवरी ली है। सलमान ने इसे Rosso Rubino Metallizzato शेड में खरीदा है।
इस कार का डिज़ाइन 1960 में पेश की गई आकॉनिक Ferrari Dino Sports जैसा है। इसमें 2,996 सीसी ट्विन टर्बो वी6 इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी है। यह मिलकर 807 बीएचपी और 741एनएम देता है। कंपनी के अनुसार इससे 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड मिलेगी। इलेक्ट्रिक तौर पर इसमें 7.45 किलोवाट की मोटर दी है, जिससे 42 किमी की रेंज मिलती और 135 किमी की टॉप स्पीड मिलेगी।