इंटरनेशनल मार्केट में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा एक्सयूवी.ई9, सामने आए स्पॉई शॉट्स
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 05:54 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप, एक्सयूवी.ई9 को इंटरनेशनल मार्केट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान इसके इंटीरियर और डिज़ाइन की डिटेल्स सामने आई है। उम्मीद है कि इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के INGLO आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा।
सामने आए स्पॉई शॉट्स के अनुसार इस 5 सीटर एसयूवी-कूप का लेआउट काफी हद तक XUV.e8 जैसा है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ मॉडल पूरी तरह से कवर था। अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ्रंट में क्लोज़्ड ग्रिल, हैलोजन हेडलाइट्स मिल सकती है। रियर की तरफ रेक्ड रुफलाइन, टेल-लाइट्स और एक एलईडी लाइट बैंड मिलने की संभावना है।
बैटरीपैक को लेकर पुष्टि की जा चुकी है कि इसके टॉप वेरिएंट में 2 मोटरों को पावर देने वाली 80kWh बैटरी मिलेगी। उम्मीद है कि इससे 230hp और 350hp प्राप्त होगी। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक से 435-450 किमी की रेंज की मिल सकती है।