नए इंजन के साथ आ रही है महिंद्रा थार, लीक हुई जानकारी
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 10:33 AM (IST)

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल 2023 से BS6 Phase 2 उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं, जिसके अनुसार सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं। महिंद्रा थार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। महिंद्रा भी अपनी इस एसयूवी को अपडेट करने की तैयारी में है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार, महिंद्रा थार को आरडीई मानक और ई20 फ्यूल रेडी पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा। इस एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं महिंद्रा थार का रियल व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कहा जा रहा है कि कंपनी महिंद्रा थार के साथ ही अपने अन्य एसयूवी मॉडलों को भी नए इंजन के साथ अपडेट करेगी। कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो क्लॉसिक, स्कॉर्पियो-एन, बोलेरो, बोलेरो नियो और मराजो एमपीवी शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान