ऑस्ट्रेलिया में कमाल नहीं दिखा पाई Mahindra Scorpio-N,  क्रैश टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 12:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra Scorpio-N ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस एसयूवी क्रैश टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा। वहीं ग्लोबल एनसीपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। ANCAP द्वारा बिना एडाडस फीचर्स के आने वाली गाड़ियों को 0 स्टार रेटिंग दी गई है।

Mahindra Scorpio N ANCAP Crash Test Score Zero Stars

ANCAP ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियन-स्पेक स्कॉर्पियो-एन में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम, या लेन सपोर्ट सिस्टम (LSS) जैसे फीचर्स नहीं हैं। इसके अलावा, इसमें ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (डीएमएस), स्पीड लिमिट इंफॉर्मेशन फंक्शन (एसएलआईएफ), चाइल्ड प्रेजेंस डिटेक्शन (सीपीडी) के साथ-साथ दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठने की स्थिति के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी नहीं मिलता है।


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 40 में से 17.67 अंक, बाल यात्रियों की सुरक्षा में 39.27/49 अंक, कमजोर सड़क उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए 63 में से 14.94 अंक, सुरक्षा सहायता के लिए 18 में से 0 अंक मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News