एक्सीडेंट के दौरान उड़े महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के परखच्चे, ओवरस्पीड के कारण हुआ भयानक हादसा
punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 04:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: महिंद्रा की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं। इसके कुछ ऐसे मॉडल हैं, जिनके लिए लोगों का काफी क्रेज़ देखा जा सकता है। लेकिन गाड़ी पापुलेरिटी देखकर नहीं ब्लकि सेफ्टी फीचर्स देखकर खरीदनी चाहिए। सेफटी फीचर्स पर ध्यान न देना कई बार हमारे लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में पंजाब के अमृतसर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है-
<
>
पंजाब के शहर अमृतसर के हाईवे पर महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार की मौत हो गई। कार के हालत देखने से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसकी स्पीड 120 से 150 से बीच की होगी।
यहां यह समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि क्या कार में सेफ्टी फीचर्स की कमीं थी। इस भयानक हादसे का दूसरा कारण ज़्यादा ओवरस्पीड थी, जिसे समय रहते कंट्रोल नही किया जा सका। वही अगर सेफ्टी की बात करें तो इस एसयूवी को क्रैश टेस्ट में 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई थी।