इस इलेक्ट्रिक कार ने भारत में बनाया रिकॉर्ड, दर्ज की गई 358.03kmph की स्पीड

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 03:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Mahindra Pininfarina की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार Battista ने हाल ही में भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जानकारी के अनुसार, इस कार ने नेटरेक्स टेस्ट फैसिलिटी में टेस्ट के दौरान 358.03 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान कार ने 1/4 मील और 1/2 मील स्प्रिंट को पूरा करते हुए रिकॉर्ड बनाया।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, Battista इलेक्ट्रिक कार ने 8.55 सेकेंड में 1/4 मील और 13.38 सेकेंड में 1/2 मील की दूरी तय की। कार के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने के लिए वीबीओएक्स डेटा सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। Battista की स्पीड को टेस्ट करने के लिए मिशेलिन पायलट स्पोर्ट कप 2 टायर्स का उपयोग किया गया। इस कार को अलग-अलग ड्राइवर्स ने चलाया, जिसमें इसकी टॉप स्पीड 358.03 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

PunjabKesari
महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफेरिना की इलेक्ट्रिक कार Battista को 1.86 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.75 सेकेंड का लगता है और 12 सेकेंड में यह 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News