आज ही घर लेकर आएं महिंद्रा की कार, कंपनी इन गाड़ियों पर दे रही है बंपर छूट
punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2023 - 04:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर अक्टूबर महीने में 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिनमें XUV400, XUV300, Marazzo, Bolero और Bolero Neo शामिल है। कंपनी इन गाड़ियों पर नकद छूट, कॉरपोरेट ऑफर और एक्सचेंज बोनस का ऑफर दे रही है।
Mahindra XUV400
Mahindra XUV400 पर 1.25 लाख रुपये की छूट मिल रही है। वहीं इसके टॉप मॉडल पर 50,000 रुपये का ऑफर है। यह गाड़ी 2 वेरिएंट्स EC और EL में आती है। EC वेरिएंट में 34.5kWh बैटरी और EL मॉडल में 39.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
Mahindra XUV300
Mahindra अपनी XUV300 पर 90,000 रुपये का ऑफर दे रही है, जिनमें 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 14,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।
Mahindra Marazzo
इस कार पर कुल 73,300 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं महिंद्रा मराजो के मिड साइज M4 प्लस और टॉप एंड M6 प्लस पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Mahindra Bolero
Mahindra Bolero पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जहां इसके तीनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही है। वहीं B4, B6 और B6 (O) वेरिएंट पर 30,000 रुपये, 15,000 रुपये और 50,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है।
Mahindra Bolero Neo
Mahindra अपनी Bolero Neo पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह कार चार वेरिएंट्स - N4, N8, N10 और N10 (O) में उपलब्ध है। इन सभी में 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ मिलती हैं, लेकिन ट्रिम के अनुसार नकद छूट अलग-अलग है। N4 और N8 पर क्रमशः 5,000 रुपये और 11,000 रुपये तक की नकद छूट है, जबकि N10 और N10 (O) पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है।