त्यौहारों के मौके पर इन कार कंपनियों ने दिया खास ऑफर

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2016 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्लीः त्यौहारों के मौके पर नई चीजें खरीदना हमेशा शुभ माना जाता है। अगर आपने इस त्यौहारी मौसम में कार खरीदने का मन बनाया है, तो नजर डाले कंपनियों द्वारा दिए गए खास अॉफर पर।

महिंद्रा
महिंद्रा अपनी माइक्रो एसयूवी KUV100 पर त्यौहारों के सीजन में खास ऑफर लेकर आई है। इस कार के पैट्रोल वेरिएंट की इंश्योरेंस पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है,जबकि डीजल वेरिएंट के लिए यह फ्री है। इसके सभी मॉडलों पर 10,000 रुपए का कैश डिक्साऊंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

हौंडा
हौंडा ने नई ब्रिओ फेसलिफ्ट कार को पुरानी ब्रिओ से 20,000 रुपए सस्ती कीमत पर उपलब्ध किया है। इस कार के पुराने मॉडल पर एक साल की इंश्योरेंस फ्री मिल रहा है।

हुंडई
हुंडई ने इस महीने अपनी इयोन पर अच्छा ऑफर दिया है। हुंडई अपनी इस हैचबैक कार पर 7.500 रुपए का कैश डिस्काऊंट दे रही है। फ्री इंश्योरेंस के अलावा 3 साल की वॉरंटी भी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

टोयोटा 
हाल में ही टोयोटा ने इटियॉस और लीवा के नए वेरिएंट को लांच किया है। हालांकि कंपनी ने अपनी इन कारों पर कोई खास ऑफर तो नहीं दिया है लोकिन सरकारी नौकरी करने वालों को इन दिनों कार खरीदने पर 10,000 रुपए का डिस्काऊंट मिलेगा।

शेवरले
शेवरले ने अपनी बीट पर एक साल की फ्री इंश्योरेंस और 24,000 रुपए का कैश डिस्काऊंट दिया है और इस पर एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए का मिल रहा है। बीट के साथ कंपनी 4 ग्राम का सोने का सिक्का भी दे रही है। सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काऊंट भी मिलेगा। इस कंपनी की क्रूज पर भी 50,000 रुपए का डिस्काऊंट और 4 ग्राम सोने का सिक्का मिल रहा है और एक्सचेंज बोनस 50,000 रुपए का दिया गया है।

फॉक्सवागन 
कंपनी अपनी सबसे बेस्ट गाडियों में से एक पोलो पर ऑफर लेकर आई है। पोलो फिलहाल फॉक्सवागन फाइनैंस पर 3 साल के जीरो इंट्रेस्ट रेट या 35,000 रुपए का कैश डिस्काऊंट ऑफर दे रही है और वेंटो पर भी 3 साल के लिए जीरो इंट्रेस्ट या 50,000 रुपए का कैश डिस्काऊंट मिल रहा है।

फॉर्ड 
फॉर्ड ने अपनी फिगो ऐस्पायर ट्रेंड डीजल पर एक साल की फ्री इंश्योरेंस के अलावा 25,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया है लेकिन अगर आप कोई दूसरी गाड़ी एक्सचेंज करना चाहते हैं तो बोनस 18,000 रुपए का ही मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News