महिंद्रा अपनी गाड़ियों में दे सकती है डॉल्बी की 3डी इन-कार ऑडियो टेक्नीक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 04:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डॉल्बी इंडियन ऑटोमोटिव इंड्स्ट्री में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है। महिंद्रा की आगामी ईवी रेंज भारत में डॉल्बी की 3डी इन-कार ऑडियो तकनीक पाने वाली पहली हो सकती है। उम्मीद है कि अपकमिंग महिंद्रा ईवी हरमन के 360-डिग्री सराउंड सिस्टम, नेविगेशन संकेत, रिवर्स कैमरा अलर्ट और दिशात्मक ऑडियो संकेत भी मिल सकता है।
ऑटोमोटिव डॉल्बी के निदेशक एंड्रियास एह्रेट ने कहा, "हार्डवेयर जितना बेहतर होगा, यह उतना ही बेहतर होगा, लेकिन यह मध्य स्तर के कार सिस्टम पर भी अच्छा काम करेगा। हालांकि, डॉल्बी एटमॉस के लिए संगीत की फिर से कल्पना करने की जरूरत है, हम स्टीरियो से अपस्केलिंग [मिश्रण] नहीं कर रहे हैं।"
बता दें कि डॉल्बी ने 2021 में ल्यूसिड के साथ पार्टनशिप करके ऑटोमोटिव क्षेत्र में एंट्री की थी कंपनी वर्तमान में मर्सिडीज-बेंज, मेबैक, वोल्वो, पोलस्टार और लोटस जैसे ब्रांडों में अपनी हाई-एंड ऑडियो तकनीक पेश करती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर