सड़कों पर जल्द दिखेगी Mahindra की नई 2 धाकड़ SUV's, कीमत 8 लाख से भी कम, मिलेंगे ये नए फीचर्स
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV, बोलेरो और बोलेरो नियो के नए फेसलिफ्ट मॉडलों को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि नए वर्जन में कई बदलाव ग्राहकों की मांगों और अनुभव को ध्यान में रखकर किए गए हैं, जबकि कुल मिलाकर लुक पहले जैसा ही है।
कीमत और इंजन अपडेट
महिंद्रा ने कहा कि नई SUV की कीमतें पुराने मॉडल के आसपास ही रखी गई हैं। बोलेरो नियो की कीमत ₹8.49 लाख से शुरू होकर ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि बोलेरो की कीमत ₹7.99 लाख से ₹9.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। दोनों SUV के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए ‘राइडफ्लो टेक’ के साथ ट्यूनिंग की गई है।
महिंद्रा बोलेरो नियो में नए फीचर्स
फेसलिफ्टेड बोलेरो नियो के सामने के हिस्से में नई ग्रिल लगी है, जिसमें हॉरिज़ॉन्ल स्लेट और क्रोम की सजावट की गई है, जो SUV को प्रीमियम लुक देती है। इसमें दो नए कलर ऑप्शन – जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रे – जोड़े गए हैं, जो नए N11 वेरिएंट में मिलेंगे। N11 वेरिएंट डुअल-टोन पेंट और नए 16-इंच अलॉय व्हील के साथ आता है। इंटीरियर में लूनर ग्रे थीम दी गई है, जबकि निचले वेरिएंट में गहरा मोचा ब्राउन शेड रहेगा। सीटों की कुशनिंग बेहतर की गई है और USB-C चार्जिंग पोर्ट जोड़ा गया है। N10 और N11 वेरिएंट में 8.9-इंच की नई टचस्क्रीन और रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।
महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में नए फीचर्स
फेसलिफ्ट बोलेरो में स्टील्थ ब्लैक नामक नया पेंट शेड सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा नई डिजाइन वाली ग्रिल और क्रोम हाइलाइट्स भी मिलेंगे। बोलेरो के लिए नया B8 वेरिएंट पेश किया गया है। टॉप-स्पेक B8 वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील, नए फॉग लैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, USB-C चार्जिंग पोर्ट, लेदर सीट कवर और बेहतर सीट कुशनिंग दी गई है। इसके अलावा, बोलेरो के दरवाजों में अब बोतल रखने की जगह भी दी गई है।