मेड-इन-इंडिया Royal Enfield Hunter 350 अमेरिका में हुई लॉन्च, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

Thursday, Apr 27, 2023 - 10:38 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Royal Enfield की Hunter 350 भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी ने इस मेड-इन-इंडिया Hunter 350 को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत मोनोटोन शेड्स के लिए 3,999 डॉलर (लगभग 3.27 लाख रुपये) और डुअल-टोन ऑप्शन के लिए 4,199 डॉलर (लगभग 3.43 लाख रुपये) रखी गई है। भारत और अमेरिका में बेची जाने बाइक एक समान है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होकर 1.71 लाख रुपये तक जाती है।


पावरट्रेन


Royal Enfield Hunter 350 में 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 


फीचर्स


Hunter 350 को अमेरिका में Metro वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके रेट्रो वेरिएंट को नहीं उतारा गया है। Hunter 350 Metro 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर, डुअल-चैनल एबीएस और डिजिटल रीडआउट के साथ एक बड़े एनालॉग कंसोल के साथ आती है। वहीं रेट्रो वेरिएंट में स्पोक व्हील और सिंगल-चैनल ABS मिलता है। अन्य हार्डवेयर कंपोनेंट्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक्स, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, हैलोजन हेडलैम्प और एक एलईडी टेललाइट शामिल हैं। 


अन्य देशों में भी बेची जाती है Royal Enfield Hunter 350


अमेरिका के अलावा Royal Enfield Hunter 350 इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, अर्जेंटीना, कोलंबिया और मैक्सिको में भी बेची जाती है।

Parminder Kaur

Advertising