Tata Harrier या फिर MG Hector दोनों में से कौन सी गाड़ी है बेस्ट आइए जानते हैं

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 02:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई हैरियर और सफारी को भारतीय बाज़ार में उतारा है। हैरियर की शुरूआती क़ीमत 14.72 लाख रखी गई है और टॉप वेरिएंट 26.44 लाख (एक्सशोरूम) का है। इंडस्ट्री में कुछ का कहना है कि हैरियर बहुत महंगी है कुछ कह रहे हैं ठीक है। बता दें भारतीय बाज़ार में इस गाड़ी का मुकाबला MG Hector, Mahindra XUV 700, Hyundai Creta और jeep Compass से है, लेकिन फीचर्स की बात करें तो हैरियर सीधे सीधे एमजी हेक्टर को टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि इन दोनों एसयूवीस में क्या कुछ समान और क्या कुछ अलग है।
PunjabKesari

लुक्स, स्पेस और ओवरऑल साइज
लुक्स की बात करें तो दोनों गाड़ियों की रोड-प्रजेंस शानदार है। दोनों में अलग-अलग स्पिलिट हैडलैंप सेटअप दिए हैं। राइवल्स की तुलना में हेक्टर का आकार थोड़ा बड़ा है और यह ज़्यादा स्पेशियस भी है।

PunjabKesari

फ़ीचर्स की तो भरमार है
अगर आप MG Hector के स्मार्ट प्रो वैरिएंट की तुलना टाटा हैरियर एडवेंचर से करते हैं तो कुछ बातें ध्यान देने योग्य हैं.। Mg Hector Smart pro की exshowroom क़ीमत 19.99 लाख है वहीं Tata harrier के adventure वैरिएंट की क़ीमत 20.19 लाख रुपये है।

- हेक्टर में आपको 75 एडवांस कनेक्टेड फ़ीचर्स मिलते हैं वहीं हेक्टर लिमिटेड फ़ीचर्स ऑफर करती है।
- हेक्टर में आपको डिजिटल की शेयरिंग मिलती है, जबकि हैरियर में इसकी कमींं देखी जा सकती है।   
- MG शील्ड में आपको तीन साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर्स का ऑफर, 3 साल तक का रोड साइड असिस्टेंस और 3 फ्री सर्विस भी मिलती हैं। हैरियर में 3 साल के लिए एक लाख किलोमीटर तक का ही ऑफर है।
- हेक्टर के इस वैरिएंट में 18 इंच के और हैरियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।
- हेक्टर के इस वैरिएंट में टायर पंक्चर होने पर वॉइस के ज़रिए बताया जाता है गाड़ी के टायर में प्रॉब्लम है, हैरियर में ऐसा कुछ नहीं।
- इसके इलावा 35.56 cm HD portrait, डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ और 6 वे पावर एडजस्टेबल सीट्स, 8 स्पीकर्स, ऑटो डिमिनिंग IVRM, वॉयरलैस चार्जर, रियर फॉग लैंप, वॉयल कंट्रोल एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल फोर व्हील डिस्क ब्रेक्स, इंटेलिजेंट टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं जो की हैरियर के एडवेंचर वैरिएंट में नहीं हैं।


हैरियर का एडवेंचर वेरिएंट 6 स्पीकर्स, छोटी 26.03cm की स्क्रीन और लिमिटेड एडवांस फीचर्स के साथ आता है। हैक्टर की तुलना में हैरियर में फीचर्स की कमीं तो है, अगर हम बात इस ऊपर बताए वेरिएंट्स की करें तो।

कीमत
कीमत की बात करें तो एमजी हेक्टर का प्राइज़ 17.99 लाख से लेकर 21.73 लाख तक जाता है। वहीं हैरियर का प्राइज़ 15.49 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 26.44 लाख तक जाता है। दोनों के टॉप वेरिएंट के कीमत में काफी अंतर है।

अब आप ख़ुद तय कीजिए कि आपको कौन गाड़ी ख़रीदनी चाहिए और कौन सी नहीं। बता दें हेक्टर में आपको ज़्यादा फीचर्स मिलते हैं। हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ आती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News