1.30 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुई लैंड रोवर डिफेंडर 130
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 04:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लैंड रोवर ने भारत में डिफेंडर 130 की कीमतों का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2 वेरिएंट्स- HSE और X में पेश किया है। इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 1.30 करोड़ रुपये है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर-
डिफेंडर 130 डिफेंडर 110 का एक्सटेंड वर्जन है। जिसके चलते इसकी लंबाई बढाकर 340 मिमी की कर दी है। बता दें कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नही किए गए हैं। एक्सटीरियर डिज़ाइन एलिमेंट्स में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, 20 इंच के अलॉय व्हील और स्मोक्ड टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटिंग, कूलिंग और मेमोरी फ़ंक्शंस के साथ 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री कैमरा से लैस है।
इंजन-
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर 130 को 2 इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें पहला 3.0-लीटर पेट्रोल (P400) शामिल है जो 394 बीएचपी और 550 एनएम जेनरेट करता है वही दूसरा 3.0-लीटर डीजल (D300) इंजन है जो 296 बीएचपी और 600 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नीक और फोर- व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।