जानिए इस फेस्टिव सीजन में खरीदने के लिए कौन सी गाड़ियां हैं बैस्ट...

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 05:31 PM (IST)

ऑटो डेस्क: कार कंपनियों द्वारा 2021 का त्योहारी सीजन शुरू होते ही नई कार लॉन्च की जाएंगी। इसलिए इस त्योहारी सीज़न में आपको कार खरीदने के लिए काफी चॉइस मिलने वाली हैं। देखिए इस लिस्ट में कौन सी कारें हैं शामिल:

Maruti Celerio: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मारुति सेलेरियो का, क्योंकि मारूति सेलेरियो को कई भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसी के साथ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस कार को त्योहारी सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है। 

New-Gen Force Gurkha: न्यू-जेन फोर्स गुरखा को भारतीय बाजार में 27 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। 

Tata Punch: भारतीय बाजार में टाटा ने नई माइक्रो-SUV पंच को अनवील किया है। इसी के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 4 अक्तूबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। 

Toyota Belta: कंपनी द्वारा फिलहल इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि टोयोटा बेल्टा को लॉन्च किया जाएगा, पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत में टोयोटा बेल्टा को लॉन्च कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News