जानिए इस सप्ताह ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ रहा खास

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क: पिछला सप्ताह भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए खास रहा। कई कंपनियों ने अपने नए मॉडल को लॉन्च किया हालांकि कई द्वारा अपडेटेड मॉडल्स को पेश किया गया। आइए एक नजर डालते हैं सप्ताह के सभी महत्वपूर्ण हाइलाइट्स पर-

भारत में अप्रैल में लॉन्च हो सकती है kia seltos facelift - kia seltos  facelift may launch in india in april-mobile

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च-

किआ ने भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख से लेकर 19.80 लाख तक जाती है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें कई सारे बदलाव किए हैं।

Maruti Brezza Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

मारुति ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा फ़ीचर अपडेट-

मारुति ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा के कुछ फीचर्स में बदलाव किया है। इसके सीएनजी वैरिएंट में अब कुछ सुरक्षा फीचर्स की कमी है। इसके अलावा, मारुति ग्रैंड विटारा के मजबूत-हाइब्रिड वेरिएंट में अब एक पैदल यात्री चेतावनी प्रणाली मिलती है।

Tata Harrier Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

टाटा ने बढ़ाए कारों के दाम-

टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहको के लिए जुलाई में भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है। निर्माता द्वारा टियागो, अल्ट्रोज़ हैचबैक, टिगोर सेडान और हैरियर और सफारी एसयूवी पर 50000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News