15 मार्च को डेब्यू करेगी Kia EV9 SUV
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 11:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क: कोरियाई कार निर्माता किआ ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक कार किआ 9 SUV के कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अनवील करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के अनुसार इसे 15 मार्च को पेश किया जाएगा, जिसके बाद इसके प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा और 2024 में इसे मार्केट में लाया जाएगा।
निर्माता ने इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर शेयर की है। सामने आए इस टीज़र के अनुसार इसके एक्सटीरियर में फ्लैशी- एल शेप्ड डीआरएल और ग्रिल पर Pixel LED लाइट्स दी गई हैं। किआ की नई इलेक्ट्रिक कार E-GMP प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।