आ रहा है Kia EV6 का अपडेटेड वर्जन, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 01:14 PM (IST)

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स अपनी EV6 का अपडेटेड वर्जन लेकर आ रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को जर्मनी की सड़कों पर देखा गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं। यह दक्षिण कोरिया के बाद 2024 के मध्य तक भारत में दस्तक देगी और शुरुआती कीमत मौजूदा 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।
तस्वीराें से पता चलता है कि अपकमिंग Kia EV6 बदले हुए फ्रंट लुक के साथ आएगी, जिसमें नया रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, नई LED हेडलाइट, LED DRLs और टेललाइट क्लस्टर और नया रंग पैलेट मिलेगा।
पावरट्रेन
नई EV6 को 77.4kWh की बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप RWD वर्जन में 226bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है और AWD वर्जन में 321bhp की पावर और 605Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं।