भारत में लॉन्च हुई कावासाकी KX 85 और KLX 300R डर्ट बाइक
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 03:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kawasaki ने भारत में 2 नई डर्ट बाइक लॉन्च की हैं। 2024 KX 85 की कीमत 4.20 लाख रुपये और KLX 300R की कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इन दोनों मॉडल्स को सीबीयू रूट के जरिए लाया जाएगा।
कावासाकी KX 85 में 84cc सिंगल-सिलेंडर 2-स्ट्रोक इंजन दिया है। वहीं इसके फ्रंट और रियर में 202 मिमी और 150 मिमी डिस्क ब्रेक दी है। यह बाइक ट्यूबलर, सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर आधारित है। KLX 300R में 292cc लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन मिलेगा। यह इंजन 28.6 BHP और 26.3 Nm बनाता है और इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।