जगुआर लैंड रोवर ने हॉलिडे सर्विस कैंप का किया ऐलान, ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 11:33 AM (IST)

ऑटो डेस्क. कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ग्राहकों के लिए हॉलिडे सर्विस कैंप का ऐलान किया है। यह कैंप 4 से 9 दिसंबर तक चलेगा। सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर होगा और यहां ब्रांडेड सामान, एक्सेसरीज, वैल्यू एडेड सर्विसेज पर छूट के साथ नया चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। इस हॉलिडे सर्विस कैंप 32-पॉइंट इलेक्ट्रॉनिक वाहन चेकअप के अलावा ब्रेक, वाइपर, टायर और फ्लूड के साथ बैटरी की भी जांच होगी।
सर्विस कैंप को लेकर JLR इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा- "छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए आपकी कार का अच्छी स्थिति में रहना जरूरी है। हमारे हॉलिडे सर्विस कैंप से ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी कार से यात्रा कर सकें।''
कंपनी ने बताया कि ड्राइवर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राहकों को ड्राइविंग और वाहन रखरखाव के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।