करोड़ों की लग्ज़री कार के मालिक बने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 01:44 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को लग्ज़री गाड़ियों का काफी शौक हैं। उनके कार क्लेक्शन में पहले से कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं। हाल ही में इस लिस्ट में लैंड रोवर ऑटोबायोग्राफी को जोड़ा है। उन्होने इस नई कार की रील इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह नवीनतम पीढ़ी की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी है, जो कई बॉलीवुड अभिनेताओं सहित मशहूर हस्तियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। धवन ने कौन सा वेरिएंट खरीदा है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है। रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है, जबकि टॉप-एंड की कीमत 4 करोड़ रुपये है।

shikhar dhawan range rover featured

रेंज रोवर के केबिन को अपडेट किया गया है। इसका केबिन  active noise cancellation,13.1 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ एक फ्लोटिंग-टाइप, ऑल-डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम से लैस है।

लैंड रोवर नई रेंज रोवर को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल वेरिएंट 4.4-लीटर इंजन द्वारा संचालित होता है जो 523 पीएस और 750 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल वेरिएंट 3.0-लीटर इंजन का उपयोग करता है जो 346 पीएस और 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News