होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया को पछाड़ न्यू-जेनरेशन हुंडई वरना बनी बेस्ट सेलिंग कार, दर्ज की गई 412% की ग्रोथ

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:26 AM (IST)

ऑटो डेस्क. न्यू-जेनरेशन हुंडई वरना लगातार बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। अप्रैल 2023 में वरना की 4 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री हुई, जिसके तहत 412% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई है। पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी की पिछले महीने 1,920 यूनिट बिकी और यह दूसरे स्थान पर रही। होंडा सिटी की अप्रैल 2022 में 2,300 यूनिट बिक्री के मुकाबले इस साल अप्रैल में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 

PunjabKesari
स्कोडा स्लाविया की पिछले महीने कुल 1,585 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके साथ ये तीसरे नंबर पर रही। अप्रैल 2022 में स्वालिया की 2,431 यूनिट्स बिकी थी। ऐसे में इस सेडान की बिक्री में 35% की गिरावट देखने को मिली। वॉक्सवैगन वर्चुस की पिछले महीने डोमेस्टिक मार्केट में 1,481 यूनिट बिकी है और मारुति सुजुकी सियाज की पिछले महीने महज 1,017 यूनिट्स की बिक्री हुई है। सियाज की अप्रैल 2022 में 579 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल बिक्री में 76 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। 

PunjabKesari


Hyundai Verna

Hyundai Verna को मार्च 2023 में लॉन्च की गई है। इसमें 1.5 लीटर 4-सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल, 6 एयरबैग, सनरूफ और ADAS सहित काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News