भारत में डीज़ल सेडान की सेल के बंद करेगी हुंडई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 06:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स ने डीज़ल इंजन ऑप्शन की सेल को बंद कर दिया है। इसके पीछे का कारण पेट्रोल इंजन के लिए बढ रही डिमांड को बताया जा रहा है।

PunjabKesari

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पेसेंजर गाड़ियों में डीज़ल वाहनों की सेल 1.4% (अप्रैल-फरवरी FY23) है, जो FY20 में 11.4% से नीचे है। वहीं हुंडई ने कहा कि वह अपनी एसयूवी के लिए डीजल वेरिएंट का उत्पादन जारी रखेगी। 

कंपनी द्वारा बीते दिन हुंडई वरना के लॉन्च इवेंट में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, 'डीजल की मांग एसयूवी तक सीमित है, लेकिन बहुत मजबूत है। वास्तव में, एसयूवी जितनी बड़ी होगी, डीजल से बिक्री का अनुपात उतना ही अधिक होगा। सेडान में, डीजल की मांग स्पष्ट रूप से कम हो रही थी।” वह नई वरना के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News