ग्राहकों तक पहुंचनी शुरू हुई Hyundai ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 12:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai ने दिसंबर 2022 में Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है और ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को  44.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था। इसे सिर्फ 500 ग्राहकों तक सीमित रखा गया था। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
Hyundai ioniq 5 EV में 72.8 kWh लिथियम ऑयन बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये कार 631 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ioniq 5 Electric-Global Modular Platform पर आधारित है। इसमें rear-axle-mounted electric motor लगा है, जो 214 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।


फीचर्स

PunjabKesari
Hyundai ioniq 5 EV में 12.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले, वेंटीलेटेड और हीटेड फंक्शन के साथ फ्रंट सीट, मेमोरी सीट, विजन रूफ, व्हीकल टू लोड फंक्शन, स्मार्ट रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलेस फोन चार्जर, 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, अलेक्सा व गूगल वौइस् असिस्टेंट, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइव मोड सलेक्ट, हीटेड ओआरवीएम, स्मार्ट पावर टेल गेट, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल। पार्किंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चाइल्ड सीट एंकर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News